Bihar Home Guard Physical 2025 onlinebhg.bihar.gov.in शारीरिक मापदंड, पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड ऊँची कूद एवं गोला फेंक के मापदण्ड

Bihar Home Guard Physical 2025 – बिहार होमगार्ड विभाग के द्वारा हाल ही में होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया है। जितने भी उम्मीदवार बिहार होमगार्ड भर्ती की तैयारी करने जा रहे हैं उनको फिजिकल यानी शारीरिक मापदंड डी को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए और महिला तथा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए दौड़ ऊंची कूद और गोला फेक जैसे मापदंड को भी अच्छे से चेक कर लेना चाहिए। फिजिकल की सभी जानकारी इसी एक लेख के माध्यम से आपको प्राप्त होगा। आधिकारिक अधिसूचना में दी गई फिजिकल डिटेल्स आप इसी एक पेज के माध्यम से चेक कर पाएंगे। Bihar Home Guard Physical

बिहार होमगार्ड फिजिकल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही पेज पर आए हैं। इस पेज पर फिजिकल से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिलेगा। बिहार होमगार्ड शारीरिक मापदंड जैसे अन्य जानकारी भी इसी पेज पर रखने को मिलेगा। Bihar Home Guard Physics Standard Test (PST) Physical Efficiency Test (PET) की सभी जानकारी आगे बताई गई है अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को चेक करें सीधा लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Home Guard Physical

Bihar Home Guard Physical 2025 Overview :-

EventDetails
विभाग का नामDirector General-cum Commandant General Bihar बिहार गृह रक्षक
विज्ञापन संख्या01/2025
कुल पदों की संख्या15,000 Vacancy
पद का नामHome Guard (गृह रक्षक)
नौकरी के स्थानBihar
आवेदन का अंतिम तिथि16 April 2025
आधिकारिक वेबसाइटonlinebhg.bihar.gov.in
लेखBihar Home Guard Physical 2025

onlinebhg.bihar.gov.in Recruitment 2025 :-

बिहार गृह रक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। बिहार होमगार्ड भर्ती का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार है वह अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर पाएंगे। बिहार होमगार्ड का फॉर्म 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक भरा जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर पाएंगे। फॉर्म को कैसे भरना होगा इसकी सभी जानकारी आगे इसी पेज पर बताई गई है। इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जैन जिसका सीधा लिंक के नीचे दिया गया है।

Bihar Home Guard Physical
Bihar Home Guard Physical 2025

Bihar BHG Home Guard Vacancy Details 2025 :-

Category NameNo. Of Post
General6006
EWS1495
EBC2694
BC1800
BCFemale447
SC2399
ST159

Bihar Home Guard Important Date :-

Notification Released26.03.2025
Apply Online Date27.03.2025
Apply Last Date16.04.2025
Physical Efficiency TestApril 2025

Bihar Home Guard Education Qualification :-

  • शैक्षणिक योग्यता :- दिनांक 01/01/2025क अभ्यर्थी को उच्च माध्यमिक 12th (इन्टरमीडिएट/इन्टर) अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Bihar Home Guard Selection Process :-

शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा क्रमबद्ध होगी, जो निम्नांकित हैः-

  • अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन के उपरान्त सर्वप्रथम दौड़ होगा, निर्धारित समय में दौड़ पूरा नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिये जायेंगे एवं आगे की प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकेंगे।
  • दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के ऊँचाई एवं सीने की माप होगी। जिन अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं सीने की माप निर्धारित मापदण्ड से कम होगी, उन्हे असफल घोषित कर दिया जायेगा एवं वे आगे की प्रतिस्पर्धाओं यथा-ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में भाग नहीं ले सकेंगे।
  • ऊँची कूद, लम्बी कूद एवं गोला फेंक सभी प्रतिस्पर्धाओं में अलग-अलग अधिकतम 05 अंक होगें। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेक तीनों प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा।
  • यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें दूसरी तिथि को मौका नहीं दिया जायेगा।

Physical Standard Test (PST) शारीरिक मापदंड:- :-

CategoryHeight
All Category (Male)162.56 cm (05 फीट 04 इंच)
पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष अभ्यर्थियों157.5 cm (05 फीट 02 इंच)
All Female Candidates153 cm

Chest: Male Candidates

सभी वर्गों के पुरूष अभ्यर्थी (पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों के पुरूष अभ्यर्थी को छोडकर) के लिए सीना बिना फुलाये 31 इंच (79 से.मी.) होनी चाहिए। पूर्णियाँ एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णियाँ, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए सीना 30 इंच (76 से.मी.) होनी चाहिए। Bihar Home Guard Physical

नोटः- थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे। Bihar Home Guard Physical

पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड ऊँची कूद एवं गोला फेंक के मापदण्ड एवं अंको के प्रावधान निम्नवत होगें Physical Efficiency Test (PET):-

पुरुषों के लिए दौड़:-महिला के लिए दौड़:-
एक मील (1600 मीटर) की दौड़ के लिये समय सीमा 06 मिनट के अन्दर पूरी करनी होगी।800 मीटर की दौड़ 05 मिनट के अन्दर पूरी करनी होगी (05 मिनट से अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा)।
पुरुषों के लिए ऊंची कूद :-महिला के लिए ऊंची कूद :-
4 फीट से कम – 00 अंक
4 फीट – 01 अंक
4 फीट 3 इंच – 02 अंक
4 फीट 6 इंच – 03 अंक
4 फीट 9 इंच – 04 अंक
5 फीट – 05 अंक
3 फीट से कम – 00 अंक
3 फीट – 01 अंक
3 फीट 3 इंच – 02 अंक
3 फीट 6 इंच 03 अंक
3 फीट 9 इंच – 04 अंक
3 फीट – 05 अंक
पुरुषों के लिए लंबी कूद :-महिला के लिए लंबी कूद :-
12 फीट तक – 00 अंक
12 फीट से अधिक एवं 13 फीट तक – 01 अंक
13 फीट से अधिक एवं 14 फीट तक – 02 अंक
14 फीट से अधिक एवं 15 फीट तक – 03 अंक
15 फीट से अधिक एवं 16 फीट तक – 04 अंक
16 फीट से अधिक – 05 अंक
09 फीट तक – 00 अंक
09 फीट से अधिक एवं 10 फीट तक – 01 अंक
10 फीट से अधिक एवं 11 फीट तक – 02 अंक
11 फीट से अधिक एवं 12 फीट तक – 03 अंक
12 फीट से अधिक एवं 13 फीट तक – 04 अंक
13 फीट से अधिक – 05 अंक
पुरुषों के लिए गोला फेंक (16 पौंड का गोला ) :-महिला के लिए गोला फेंक (12 पौंड का गोला ) :-
16 फीट तक – 00 अंक
16 फीट से अधिक एवं 17 फीट तक – 01 अंक
17 फीट से अधिक एवं 18 फीट तक – 02 अंक
18 फीट से अधिक एवं 19 फीट तक – 03 अंक
19 फीट से अधिक एवं 20 फीट तक – 04 अंक
20 फीट से अधिक – 05 अंक
10 फीट तक – 00 अंक
10 फीट से अधिक एवं 11 फीट तक – 01 अंक
11 फीट से अधिक एवं 12 फीट तक – 02 अंक
12 फीट से अधिक एवं 13 फीट तक 03 अंक
13 फीट से अधिक एवं 14 फीट तक – 04 अंक
14 फीट से अधिक – 05 अंक

चिकित्सकीय परीक्षणः-

शारीरिक योग्यता दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। आँख, कलर ब्लाईन्डनेस, श्रवण शक्ति, फ्लैट फूट, नॉकिंग नी, हकलाहट सहित अन्य शारीरिक मापदंडों की जाँच की जायेगी। मेडिकल बोर्ड द्वारा योग्य पाये जाने वाले अभ्यर्थी को चिकित्सकीय परीक्षण में मेडिकली फिट घोषित किया जायेगा। इस क्रम में यदि किसी अभ्यर्थी को (मेडिकल बोर्ड द्वारा किये गये चिकित्सकीय परीक्षण पर) कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी द्वारा अपना अपील अभ्यावेदन जिला पदाधिकारी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के समक्ष 24 घंटे / एक कार्य दिवस के अंदर दायर किया जा सकेगा,

जिसका निष्पादन जिला पदाधिकारी द्वारा गठित (के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ.) की अध्यक्षता में गठित) मेडिकल बोर्ड के द्वारा एक सप्ताह के अन्दर किया जायेगा। (निष्पादित कर दिया जाएगा)। विलम्ब से दायर अपील अमान्य होगी। (बाद में दिया गया अपील मान्य नहीं होगा)। Bihar Home Guard Physical

Important Links :-

Apply Online

Notification

Official Website

Online BHG Bihar Home Guard 2025
Bihar Home Guard Physical

FAQs For Online BHG Bihar Home Guard Physical :-

How to Apply Bihar Home Guard Physical 2025 :-

सबसे पहले ऑनलाइन बिहार होमगार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

BHG Bihar Home Guard Online Form 2025 Last Date

16.04.2025

BHG Bihar Home Guard 2025 Total Vacancy

15,000 Posts

Bihar Home Guard Physical 2025

Released

1 thought on “Bihar Home Guard Physical 2025 onlinebhg.bihar.gov.in शारीरिक मापदंड, पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए दौड ऊँची कूद एवं गोला फेंक के मापदण्ड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top